Asia XI vs World XI, Teams and Schedule
बांग्लादेश के शेर ए बांग्ला स्टेडियम में होंगे दो T20 मैच
बांग्लादेश में होने वाले Asia XI vs World XI के दो T20 मैचों के लिए टीमों की घोषणा कर दी गई है | 21 और 22 मार्च को दोनों T 20 मैच खेले जायेंगे | ये मैच शेख मुजीबर रहमान के 100वें जन्मदिवस के उपलक्ष्य में कराए जा रहे हैं| एशिया इलेवन में 6 भारतीय खिलाडियों की घोषणा भी कर दी गई है | भारतीय टीम से Virat Kohli के अलावा केएल राहुल, शिखर धवन, ऋषभ पंत, मोहम्मद शमी और कुलदीप यादव शामिल किया गया है ।

Asia XI Team
अगर बात करें हम एशिया इलेवन के 15 खिलाडियों की घोषणा कर दी गई है जिसमे सबसे अधिक खिलाडी भारतीय टीम से शामिल किए गए हैं | भारतीय खिलाडियों में विराट कोहली के अलावा केएल राहुल, शिखर धवन, ऋषभ पंत, मोहम्मद शमी और कुलदीप यादव को शामिल किया है | इसके अलावा बांग्लादेश के चार खिलाडियों तमीम इक़बाल, लिटन दास, मुशफिकुर रहीम और मुस्ताफ़िज़ुर रहमान को टीम में जगह मिली है| श्रीलंका के दो खिलाडी लसिथ मलिंगा और थिसारा परेरा, अफ़ग़ानिस्तान से राशिद खान और मुजीब उर रहमान तथा नेपाल से संदीप लामिछाने को जगह मिली है | मगर इसमें पाकिस्तान के किसी भी खिलाडी को जगह नहीं मिली है| इसमें के एल राहुल को एक मैच के लिए शामिल किया गया है वहीँ विराट कोहली को लेकर अभी कुछ निश्चित नहीं है |
यह भी पढ़े – IPL 2020 मैचों की समय सारणी और टीम
15 Players of Asia XI
शिखर धवन, केएल राहुल, तमीम इक़बाल, विराट कोहली, लिटन दास, ऋषभ पंत, मुशफिकुर रहीम, थिसारा परेरा, राशिद खान, लसिथ मलिंगा, कुलदीप यादव, संदीप लामिचाने, मोहम्मद शमी, मुजीब उर रहमान और मुस्ताफ़िज़ुर रहमान
World XI Team
ICC ने वर्ल्ड इलेवन की 12 सदस्यी टीम की भी घोषणा कर दी है जिसकी कप्तानी दक्षिण अफ्रीका के फाफ डू प्लेसिस को दी गई है| इस टीम वेस्ट इंडीज की तरफ से 4 खिलाडियों को टीम में शामिल किया गया है जिसमे की क्रिस गेल, किरोन पोलार्ड, निकोलस पूरन और शेल्डन कॉटरेल हैं| इसके अलावा वर्ल्ड इलेवन में इंग्लैंड के तीन खिलाडी खेलेंगे जिसमे की एलेक्स हेल्स, जॉनी बेयरस्टो और आदिल रशीद हैं| न्यू ज़ीलैण्ड की और से रोस टेलर और मिचेल मैक्लेनेघन तथा ऑस्ट्रेलिया के एंड्रू टाई को टीम में शामिल किया गया है | अफ्रीका के लुंगी एनगिड़ी को भी फाफ डू प्लेसिस से साथ टीम में शामिल किया गया है |
12 Players of World XI
क्रिस गेल, एलेक्स हेल्स, जॉनी बेयरस्टो, फाफ डू प्लेसी (कप्तान), रॉस टेलर, निकोलस पूरन, किरोन पोलार्ड, आदिल रशीद, एंड्रू टाई, मिचेल मैक्लेनेघन, शेल्डन कॉटरेल और लुंगी एनगीडी
Schedule ऑफ Asia XI vs World XI
Date – 21, 22 March 2020
Time – 6:00 PM IST , 12:30 GMT
Place – Sher-e-Bangla National Stadium, Dhaka