CSK vs DC match Preview 7th Match ऑफ IPL 2020
दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में शुक्रवार को चेन्नई और दिल्ली कैपिटल के बीच IPL 2020 का 7 वाँ मैच खेला जायेगा |चेन्नई अपना पिछला मैच राजस्थान के खिलाफ 16 रन से हार गई थी वहीँ दिल्ली कैपिटल ने अपना पिछला मैच सुपर ओवर में पंजाब के खिलाफ जीता था |आइये जानते csk vs dc match के बारे में सब कुछ

कब और कहाँ
चेन्नई सुपर किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच 25 सितम्बर 2020 शुक्रवार शाम 7:30 बजे दुबई के दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जायेगा |
Team News for CSK vs DC मैच
यह भी पढ़े – Best captain ऑफ आईपीएल हिस्ट्री
Chennai Super Kings
अम्बाती रायडू की चोट ठीक नहीं होने के कारन ऋतुराज गायकवाड को एक और मौका मिलना तय है , वहीँ ड्वायने ब्राबो को भी रिकवर होने में टाइम लग रहा है| इसलिए संभाना है की चेन्नई की टीम अपने पिछले मैच की प्लेयिंग इलेवन के साथ ही जाएगी |
Probable XI
शेन वाटसन , मुरली विजय , फाफ डू प्लेसिस , रुतुराज गायकवाड , एम एस धोनी , सम करन , केदार जाधव , रविन्द्र जडेजा , पियूष चावला / कर्ण शर्मा , दीपक चाहर , लुंगी न्गीदी
Delhi Capital
दिल्ली कैपिटल के आर आश्विन के चोटिल होने के कारण शायद उनकी जगह अमित मिश्रा को प्लेयिंग इलेवन में खिलाया जा सकता है वहीँ बाकी सब प्लेयर सम पिछले मैच के होंगे| हालांकि उनके लिए चिंता का विषय मोहित शर्मा भी है जो की पिछले मैच में काफी महंगे साबित हुए थे |
Probable XI
शिखर धवन , पृथ्वी शॉ , शिमारों हेत्मायेर , श्रेयस अय्यर , रिषभ पन्त , मार्कस स्तोइनिस , अक्षर पटेल , अमित मिश्रा , कगिसो रबाड़ा , अनरीच नोर्त्जे , मोहित शर्मा
Dream XI Team for csk vs dc match
चेन्नई सुपर किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच होने वाले मैच में शायद आज चेन्नई मैच जीत सकती है और ड्रीम इलेवन के कप्तान पृथ्वी शॉ और वाईस कप्तान शेन वाटसन हो सकते हैं |
Dream XI team
पृथ्वी शॉ (c) , शेन वाटसन (vc) , शिमारों हेत्मायेर , केदार जाधव , रिषभ पन्त (wk) , मार्कस स्तोइनिस , सम करन , दीपक चाहर , अमित मिश्रा , कगिसो रबाड़ा