PSL 2020, Multan Sultans vs Peshawar Zalmi
मुल्तान क्रिकेट स्टेडियम, मुल्तान में शाम 7:30 बजे यह मैच खेला जायेगा
बुधवार 26 फ़रवरी को शाम 7:30 बजे Multan Sultans vs Peshawar Zalmi के बीच PSL 2020 का 8 वाँ मैच खेला जायेगा| अभी तक दोनों टीमों ने 2-2 मैच खेलें हैं जिनमे दोनों को एक में हार और एक में जीत मिली है |

Record of both teams in PSL 2020
Peshawar Zalmi अपना पहला मैच karachi किंग्स के खिलाफ 10 रनों से हार गयी थी तो वहीँ Multan Sultans ने अपना पहला मैच लाहौर कलंदर्स के खिलाफ 5 विकेट से जीतकर अपने PSL 2020 अभियान की शुरुआत की थी |
डैरेन सैमी की कप्तानी में Peshawar Zalmi ने क्वेटा ग्लैडिएटर के खिलाफ अपना दूसरा मैच Kamran Akmal के शतक की बदोलत 6 विकेट से जीतकर PSL 2020 में अपनी पहली जीत दर्ज की | वहीं दूसरी और Multan Sultans को इस्लामाबाद यूनाइटेड के खिलाफ 8 विकेट से हार का सामना करना पड़ा |
Pitch and Weather Condition
पाकिस्तान में इस साल पहली दफा पाकिस्तान सुपर लीग का आयोजन हो रहा है , इससे पहले यह लीग दुबई में ही खेली गई थी | मुल्तान के क्रिकेट स्टेडियम में पिछले कई सालों से क्रिकेट मैच नहीं हो रहें है जिस वजह से पिच की कंडीशन को पहचानना मुश्किल है |
परन्तु इतना जरूर है की इस मैदान में हाई स्कोरिंग मैच होगा | अगर बात करें weather कंडीशन की तो मौसम साफ़ रहेगा और बारिश की कोई संभावना नहीं है | तापमान 24 से 25 डिग्री के आसपास रहेगा |
Team Combination and Performance in PSL 2020
Peshawar Zalmi Team Combination
अगर बात करें हम पेशावर ज़ल्मी की psl 2020 में टीम परफॉरमेंस की तो इस टीम की तरफ से सबसे अधिक रन kamran अकमल ने बनाये हैं | kamran अकमल ने 177.77 की स्ट्राइक रेट से कुल 144 रन बनाये हैं, जिसमे क्वेटा ग्लैडिएटर के खिलाफ बनाया गया शतक भी शामिल है | लिविंग स्टोन ने भी एक अर्ध शतक लगाया है इसके अलावा इस टीम की और से कोई बल्लेवाज कुछ खास नहीं कर पाया | पेशावर ज़ल्मी की और से कोई गेंदवाज कुछ खास नहीं कर पाया है |
संभावित XI
Tom Banton, Kamran Akmal (wk), Haider Ali, Shoaib Malik, Liam Livingstone, Liam Dawson, Daren Sammy (c), Wahab Riaz, Hasan Ali, Mohammad Amir , Rahat Ali
Multan Sultans Team Combination
PSL के इस सीजन में मुल्तान सुल्तान्स ने अपने अभियान की शुरुआत जीत के साथ की थी but अपना दूसरा मैच हार गयी थी, Multan Sultans की और से सबसे अधिक रन इस PSL 2020 में जेम्स विन्से ने बनाये है| विकेटकीपर बल्लेबाज फहीम अशरफ ने इस टीम की और से एकमात्र अर्धशतक लगाया है |
मुल्तान sultans के कप्तान शान मसूद ने भी रन बनाये है but उनकी स्ट्राइक रेट काफी कम है | इस टीम की सबसे बड़ी उम्मीद शहीद अफरीदी अभी तक अपने नाम के हिसाब से परफोर्मे नहीं कर सकें हैं | बोलिंग में मोहम्मद इल्लियास ने 3 विकेट लिए हैं और उनकी इकॉनमी अच्छी है किन्तु बाकि और बॉलर अपने नाम के हिसाब से परफोर्मे नहीं कर पाए हैं|
संभावित XI
Shan Masood (C), James Vince, Rilee Rossouw, Moeen Ali, Zeeshan Ashraf (wk), Khushdil Shah, Shahid Afridi, Sohail Tanvir, Mohammad Illyas, Imran Tahir, Mohammad Irfan
Live Streaming Details
Match Time – 7:00 PM Local Time, 7:30 PM IST, 2:00 PM GMT
Live Streaming – Cricket GateWay
TV Channel – D Sport