Women T20 WC : India vs Sri Lanka Time, Weather
इंडिया पहले ही Women T20 WC के सेमी फाइनल में जगह बना चुकी है|
इंडियन वीमेन क्रिकेट टीम अब तक हुए लीग मैच में अपने ग्रुप में टॉप पर है| India टीम ने अब तक हुए अपने तीनों मुकाबले जीते हैं| 29 फ़रवरी को इंडियन वीमेन क्रिकेट टीम का Women T20 WC में आखिरी लीग मैच है|
इंडियन टीम ने अपने पहले ही लीग मैच में मेजबान ऑस्ट्रेलिया को हराया था, वहीं तीसरे मैच में उसने रोमांचक मुकाबले में न्यू ज़ीलैण्ड को 3 रन से हराकर सेमी फाइनल अपना स्थान पक्का कर लिया है|
Team Details for India vs Sri Lanka
इंडिया और श्री लंका दोनों ही टीम ये मैच जीतना चाहेंगी, क्योंकि भारतीय टीम चाहेगी की वो जीत कर के आत्म विश्वास के साथ सेमी फाइनल में जाए|वहीं श्री लंका की टीम चाहेगी की वो यह मैच जीतकर सेमी फाइनल की दौड़ में बनी रहे |

यह भी पढ़े —- एशिया इलेवन और वर्ल्ड इलेवन के मैच का shcedule
Women Team India in T20 WC 2020
भारतीय टीम अब तक इस वर्ल्ड कप में में अजेय है, उसने अपने तीनों मुकाबले जीते हैं| अगर बात करें हम भारतीय टीम की तो शफाली वर्मा इस पूरे टूर्नामेंट में बहुत अच्छी फॉर्म में नजर आ रही हैं|उन्होंने 3 मैचों में 172 की स्ट्राइक रेट से 114 रन बनाये हैं| शफाली वर्मा की आक्रामक बल्लेबाजी से सभी क्रिकेटर काफी प्रभावित हुए है, सचिन तेंदुलकर, वीरेंदर सहवाग और अन्य महान क्रिकेटरों ने इस युवा खिलाडी की बहुत तारीफ़ की है| शफाली वर्मा के अलावा पूनम यादव इस टूर्नामेंट में 8 विकेट लेकर हाईएस्ट विकेट टेकर हैं| दीप्ति शर्मा , शिखा पाण्डेय, जेमिमा रोड्रिग और स्मृति मंधना ने भी इस पूरे टूर्नामेंट में सभी को प्रभावित किया है|
Probable Playing XI
Smriti Mandhana, Shafali Verma, Jemimah Rodrigues, Harmanpreet (c), Deepti Sharma, Veda Krishnamurthy, Taniya Bhatia (wk), Shikha Pandey, Radha Yadav, Rajeshwari Gayakwad, Poonam Yadav.
Sri Lanka Team in Women T20 WC 2020
श्री लंका की टीम अब तक हुए अपने दोनों मैच हार चुकी है, श्री लंका अपने पहले मैच में न्यू ज़ीलैण्ड से 7 विकेट से और दुसरे मैच में ऑस्ट्रेलिया से 5 विकेट से हार गई थी| श्री लंका की टीम चाहेगी की वो इस मैच को जीतकर इस T20 वर्ल्ड कप में सेमी फाइनल में जाने की उम्मीद बनायीं रखे|श्री लंका की और से सिर्फ कप्तान चमारी अट्टापट्टू और बॉलर उदेशिका प्रोभोधनी ही अच्छा प्रदर्शन कर पायी हैं| चमारी अट्टापट्टू 2 मैच में 91 रन बनाकर श्री लंका की और से हाईएस्ट रन बनाने वाली बल्लेबाज हैं|
Probable Playing XI
Hasini Perera, Chamari Athapaththu (c), Umesha Thimashini, Anushka Sanjeewani (wk), Nilakshi de Silva, Ama Kanchana, Shashikala Siriwardene, Harshitha Madavi, Kavisha Dilhari, Sugandika Kumari, Udeshika Prabodhani.
Where – Junction Oval, Melbourne ( Australia ) |
When – Saturday, 29 February 2020 |
Time – 9:30 AM (IST), 4:00 AM GMT 3:00 PM LOCAL |
Live on – Star Sports 1, 2 and Hotstar |